संदिग्धावस्था में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव

सुदर्शन
पिसावां सीतापुर संदेश महल समाचार

जनपद सीतापुर के थाना पिसावा क्षेत्रांतर्गत एक विवाहिता का शव संदिग्धावस्था में छत के कुंडे से लटका मिला। मायके पक्ष के लोगो ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी अनुसार बरमहौला निवासी अरुण का विवाह पिछले वर्ष रामकोट निवासी शिवांगी (22) के साथ हुआ था। दोपहर बाद परिवार के सभी लोग खेत गये थे। घर पर शिवांगी, उसकी जेठानी व सास थी।शिवांगी ने अपने कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। देर शाम तक दरवाजा न खुलने पर परिजनो ने दरवाजा तोड़ा तो उसका शव छत के कुंडे में लटका मिला। सीओ महोली अमन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रार्थना पत्र मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!