जच्चा बच्चा की मौत पर निजी चिकित्सक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

सूरज रस्तोगी लखीमपुर खीरी संदेश महल समाचार

डॉक्टर की लापरवाही के चलते जच्चा-बच्चा की मौत हो गई।आक्रोशित परिजनों ने पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर शव रखकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस के काफी समझाने का प्रयास किया। परिजन डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद माने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मिली जानकारी अनुसार जनपद सीतापुर जिले के गांव लोनपुरवा निवासी रमित कुमार की पत्नी काजल (22) को प्रसव पीड़ा हुई थी। परिजन उसे नकहा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टर ने काजल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों ने महिला को जिला अस्पताल ले जाने के बजाय रास्ते में पड़ने वाले चहमलपुर गांव में स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया।
परिजनों के मुताबिक देर रात महिला ने बच्चे को जन्म दिया। कुछ देर बाद दोनों की मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजन अस्पताल में ही हंगामा करने लगे। इसके बाद शव को पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर रख दिया। सूचना पर पहुंची खीरी पुलिस ने परिजनों को समझाया लेकिन वे नहीं माने। डॉक्टर के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे। खीरी पुलिस ने मृतका के पति रमित कुमार की तहरीर पर निजी अस्पताल के डॉक्टर अमरजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

error: Content is protected !!