पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी करेगे धनघटा में सपा कार्यालय का उद्घाटन

रिपोर्ट–घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार

संतकबीर नगर। जिले के नगर पंचायत चुनाव में समाजवादी पार्टी समर्थित उम्मीदवार मनीषा पासवान का धनघटा मुख्यालय पर कार्यालय का उद्घाटन पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी करेंगे।उक्त जानकारी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता के.डी.यादव ने दी है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोकप्रिय जन नेता राम प्रसाद चौधरी द्वारा धनघटा स्थित मनीषा पासवान के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी इस चुनाव में विजय हासिल करने के लिए पूरी तरह से तैयारी बना चुकी है। समाजवादी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता मनीषा पासवान को जिताने के लिए कमर कस चुका है जिस निरंतरता के साथ मनीषा पासवान ने पिछले कई सालों से क्षेत्र की सेवा किया है जनता उस सेवा का बदला मत देकर उन्हें आशीर्वाद देने का काम करेगी और समाजवादी पार्टी के अगुवाई में नगर पंचायत हैंसर बाजार धनघटा का समुचित विकास करा कर एक नई इबारत लिखी जायेगी।

error: Content is protected !!