हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र किशनी के एक भाई की शिकायत सुन पुलिस भी दंग रह गई, जब उसने बताया कि साहब मेरी बहन को उसके ससुराल बालों ने कमरे में बंद कर पीट पीट कर मार डाला! वो चीखती रही चिल्लाती रही पर किसी को जरा भी तरस न आया।
आपको बताते चलें कि मामला थाना क्षेत्र किशनी के ग्राम चितायन का है जहाँ पर इटावा के के ग्राम नीमासाई थाना चौबिया के रहने बाले सहदेव पुत्र रामनारायण शर्मा ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी पुत्री पूजा की शादी सौरभ शर्मा उर्फ नीतू पुत्र स्व0 प्रमोद कुमार शर्मा निवासी ग्राम चितायन किशनी जनपद मैनपुरी के साथ चार साल पहले पूरा दान दहेज देकर की थी। जिसमे डेढ़ तोले की सोने की चेन, अंगूठी, सोने की 7 ग्राम की फ्रिज कूलर अलमारी, एल0सी0डी0 टी0वी0 ड्रेसिंग टेबल, डबल बेड, कुर्सी सेट बर्तन व सिलाई मशीन, वस्त्र और दो लाख साठ हजार दिया था जोकि दिनांक गुरुवार को समय करीब रात्रि दो बजे लड़की को ससुराल बाले लड़की का पति सौरभ पुत्र स्व0 प्रमोद शर्मा, ननद रिचा पुत्री स्व0 प्रमोद और रिचा का पति डोलू व सास और चचिया सास ससुर उपदेश पुत्र न मालूम ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मृतिका को गंदी गंदी मां बहन कि गालियां देकर कमरें में बंद कर लात घूंसों से पीटा जिससे उसके गंभीर चोट लगने से उसकी मृत्यु हो गई। वहीं मृतिका के पिता और भाई में आरोपी ससुरालियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है वहीं मामले में थानाध्यक्ष अनिल कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।