रिपोर्टर पवन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार
थाना विछवां के ग्राम दुल्हापुर खिरिया निवासी सुबोध कुमार लोधी पुत्र रामबहादुर उम्र 42 बर्ष वुधवार को घर से भूसा लेने की कहकर साइकिल से घर से निकला था।वुधवार की रात्रि में साइकिल से घर वापस जा रहा था। आलीपुर खेड़ा के गमा देवी मन्दिर के पास नाला में साइकिल सहित गिरने से मौत हो गई।गुरुवार की सुवह टहलने वाले लोगों की नजर पड़ी तो भीड़ जमा हो गई।क्षेत्राधिकारी,इस्पेक्टर क्राइम अरुण कुमार,चौकी पुलिस मौके पर मौजूद रही।