भाई द्वारा अपनी छोटे भाई की पत्नी की हत्या की वारदात को 24 घंटे भी नहीं बीते कि दूसरी घटना ने पुलिस-प्रशासन को झकझोर कर रख दिया।
उत्तर प्रदेश के जिला हाथरस के सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला घनी में बड़े ने छोटे भाई की पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। वही चौबीस घंटे के भीतर गांव नगरिया छावा में भतीजे ने मेड़ के विवाद में अपने ही दो चाचाओं की गोली मारकर हत्या कर दी। मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंच गई। पूरा गांव छावनी बना नजर आया।नामजद आरोपी भागने में सफल रहे।आला अधिकारियों ने मौका-ए-वारदात का मुआयना किया और तथ्यों की जानकारी ली।जमीन के लिए रिश्तों को कलंकित कर देने वाली घटनाएं सोचने पर मजबूर कर रही हैं। गांव टीकैता नगला घनी में हिस्सा मांगने पर बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की पत्नी की हत्या कर दी, वहीं गांव नगरिया छावा में भतीजे ने मेड़ के विवाद में अपने ही दो चाचाओं की गोली मारकर हत्या कर दी। इन घटनाओं से साफ है कि जमीन के लालच में खून के रिश्ते कलंकित हो रहे हैं।