अजय कुमार सिंह बाराबंकी संदेश महल समाचार
ई रिक्शा की बैटरी में विस्फोट होने से जान गंवाने वाले मां-बेटे और भतीजी के शव ढखवा गांव पहुंचे तो हर शख्स का कलेजा कांप उठा। घंटों चीख-पुकार मची रही। मां बेटे को एक साथ तो भतीजी को दूसरी कब्र में दफनाया गया। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के ढखवा गांव निवासी अंकित गोस्वामी लखनऊ के जुग्गौर में किराए के कमरे में रह कर ई-रिक्शा चलाते हैं। बृहस्पतिवार शाम उनके साथ पत्नी रोली (23), बेटा कुंज (4) व सात माह का मासूम अमर और भतीजी रिया (11) व शिया (9) भी मौजूद थीं। अंकित के मुताबिक भोर में ई रिक्शा की बैटरी में विस्फोट होने से सभी लोग घायल हो गए जिसमे पत्नी रोली, बेटा कुंज व भतीजी रिया ने दम तोड़ दिया। जब्कि सात माह के बेटे शिवा व भतीजी शिया की हालत चिंता जनक बनी हुई है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव ढखवा गांव पहुंचे तो चीखपुकार मच गई। जहां मां-बेटे को एक कब्र व भतीजी को दूसरी कब्र में दफनाया गया। पूरा दिन घरों में दहाड़े मार कर रोने की आवाज आती रही। इस परिवार से जुड़े परिचितों और करीबी लोगों के यहां चूल्हे तक नहीं जले। वहीं इस घटना बादशाह ई रिक्शा चालक बैटरी को लेकर काफी चिंतित हो गए हैं।वहीं सूचना पर विधायक फरीद महफूज किदवई भी गांव पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।