दिवंगत पूर्व मंत्री स्व हरिशंकर तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित

रिपोर्ट–घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार

प्रदेश की राजनीति में दशकों तक धूमकेतु की तरह चमकने वाले पूर्वांचल के ब्राम्हण शिरोमणि स्व हरिशंकर तिवारी को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है। शुक्रवार को कबीर नगर में समाजसेवा के ब्रांड सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी स्व तिवारी के पैतृक गांव टाडा पहुंचे। जहां डा चतुर्वेदी ने स्व हरिशंकर तिवारी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। डा चतुर्वेदी ने उनके बड़े पुत्र पूर्व सांसद भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी और छोटे पुत्र पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी से मिलकर अपनी संवेदना प्रकट किया। अपने शोक संदेश में डा चतुर्वेदी ने कहा कि स्व पं तिवारी ने अपने राजनैतिक जीवन में गरीबों, मजलूमों और पीड़ितों की आवाज बन कर उनके दिलों पर राज करते रहे। अपने राजनैतिक कुशलता के चलते प्रदेश की कई सरकारों का स्तंभ बन कर पूर्वांचल की तरक्की और विकास के लिए कार्य करते रहे। डा चतुर्वेदी ने कहा कि 6 बार चिल्लूपार विधानसभा से विधायक चुन कर क्षेत्र की आवाम ने उनकी लोकप्रियता का प्रमाण प्रस्तुत किया है। उनके निधन को पूर्वांचल की अपूर्णीय क्षति बताते हुए डा चतुर्वेदी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव नित्यानंद यादव ने भी स्व पं हरिशंकर तिवारी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उन्होंने भी परिजनों के प्रति अपनी स्वेदना व्यक्त करते हुए स्व तिवारी को पूर्वांचल की अनमोल धरोहर बताया। इस दौरान ओमकार यादव, अभय नंद सिंह, सुभाष तिवारी, बद्री यादव, शंकर यादव, गंगा उपाध्याय सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!