चेकिंग के दौरान पुलिस ने दहेज एक्ट के वांक्षित आरोपी को किया गिरफ्तार

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र औंछा में प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरपाल पुत्र इतवारी लाल निवासी उद्देतपुर थाना औंछा मैनपुरी लिखित तहरीर पर पुत्री माया देवी उम्र 22 वर्ष के साथ उसके ससुराली जनो द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर हत्या कर देने के संबंध पंजीकृत कराया था जिसमे मुख्य अभियुक्त महेंद्र प्रताप पुत्र शिवदयाल निवासी नगला जाटवन घिरोर मैनपुरी को चेकिंग के दौरान घिरोर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया मुख़वीर द्वारा सूचना मिली की मु 0 अ0स0 359/22 धारा 498ए/304बी/506 भदवी¾ द0 अधि0 से समन्धित अभियुक्त घिरोर गोल चककर पर खड़ा है ज़िस पर मु0 अ0 स0 359/22 धारा 498ए/304बी/506 भदावी 3/4 द0 अधि0 दिनांक 31.12.2022 को पंजीकृत हुआ था उपरोक्त अभियुक्त को पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया।

error: Content is protected !!