सुदर्शन
सीतापुर संदेश महल समाचार
जनपद सीतापुर के थाना पिसावा अंतर्गत ग्राम गुरसण्डा निवासी शिवम् पुत्र पंकज ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि मेरे ससुर बृम्हादीन अपनी बेटी विदा कराने के लिए मेरे घर गुरसंडा पहुंचे। वहीं मामूली कहासुनी के बाद लड़की पक्ष के लोगों ने जमकर पिटाई कर दी।पुलिस शिकायती पत्र के अनुसार लड़के पक्ष व लड़की पक्ष के लोगों के बीच विदाई को लेकर मामूली कहासुनी हुई किन्तु बात विगडते विगडते मारपीट में तब्दील हो गई। पुलिस को दी गई तहरीर के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को आपसी समझौते के लिए थाने में बिठाया है। बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान शिवम् की मां रामरती गंभीर रूप ले घायल हुई।