हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र दन्नाहार क्षेत्र के ग्रामनगला कुंजी बम्होरी निवासी बीएससी के छात्र ने स्कूटी खड़ी कर नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली मृतक के पीछे बाइक पर आ रहे लोगो ने नहर में कूदकर बचाने का प्रयास किया। लेकिन बचा नही सके। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कूटी को कब्जा में लेकर परिजनों को सूचना दी। जिसके वाद शव की तलाश जारी थी मौत की सूचना मिलने के वाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ था थाना दन्नाहार क्षेत्र के नगला कुंजी बम्हौरी निवासी अरुण कुमार 20 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार फौजी फिलहाल घिरोर में निवास कर रहा था। बुधवार दोपहर को स्कूटी से सवार होकर दन्नाहार कानपुर लोअर गंगा नहर पुल के समीप स्कूटी खड़ी कर छलांग लगा दी थी जव तक राहगीरों ने देखा तब तक उसकी डूब कर मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कूटी कब्जा में लेकर परिजनों को सूचना दी जिसके वाद शव को खोजने के लिऐ प्रयास जारी थे आज 25मई को अरुण कुमार का सव नहर से बरामद हो गया थाना दन्नाहार पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं मिली है सब घर पर आने के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है