अंबाला से लखीमपुर खीरी आने से नाराज़ प्रेमिका ने प्रेमी की गलादबाकर की हत्या

ब्यूरो रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी संदेश महल समाचार

लखीमपुर खीरी के फरधान क्षेत्र के कोरैय्या चमरू निवासी अमित की हत्या प्रेमिका ने दुपट्टे से गला कसकर की थी।पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई है। हत्या का कारण अमित और प्रेमिका रिंकी का एक-दूसरे पर शक करना बताया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक, रिंकी के आजाद ख्याल होने की वजह से अमित उसे अंबाला से जबरन घर ले आया था। इससे नाराज रिंकी ने अमित के सोने पर उसके गले में दुपट्टे का फंदा कसकर मार डाला। पुलिस ने रिंकी के खिलाफ केस दर्ज कर शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया।
कोरैया चमरू निवासी अमित कुमार बृहस्पतिवार की सुबह करीब आठ बजे अपनी प्रेमिका के साथ अंबाला (हरियाणा) से घर वापस आया था। करीब एक घंटे बाद ही उसका शव घर के अंदर पड़ा मिला था। गले में बंधे दुपट्टे का एक छोर चारपाई से बंधा था और रिंकी घर से गायब थी।
शुक्रवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई तो पुलिस ने रिंकी से कड़ाई से पूछताछ की। सख्ती से रिंकी टूट गई और उसने पुलिस के सामने गुनाह कबूल लिया। पुलिस ने मृतक अमित के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया। एसओ अनिल सैनी ने बताया प्रेमी की हत्या के आरोप में प्रेमिका को जेल भेजा गया है।
अंबाला से आना नहीं चाहती थी प्रेमिका
पुलिस पूछताछ में प्रेमिका रिंकी ने बताया कि वह अंबाला से नहीं आना चाहती थी। अमित उसे जबरन बृहस्पतिवार की सुबह घर ले आया था। इस बीच अंबाला में दूसरे प्रेमी के साथ बातचीत को लेकर अमित का उससे विवाद भी हुआ था। विवाद के बाद हाथापाई हुई।
अमित के सो जाने के बाद उसने धक्का देकर आंगन में गिरा दिया और फिर दुपट्टे से गले में कई फंदे लगाकर कसती चली गई। इससे अमित का दम घुट गया और उसकी मौत हो गई। बाद में हत्या को आत्महत्या बनाने के लिए उसने गले में फंदा पड़ा रहने दिया और दुपट्टे को चारपाई से भी बांध दिया। बताया कि हत्या के बाद वह अंबाला भाग जाने की नीयत से वहां से चली गई। लेकिन पुलिस ने उसे एलआरपी चौराहे से गिरफ्तार कर लिया।

दूसरा युवक जिंदगी में आया तो बदल गई प्रेम कहानी

अमित कुमार और उसकी प्रेमिका अंबाला में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। अमित की ड्यूटी के समय रिंकी और रिंकी की ड्यूटी के समय अमित कमरे पर रुकता था। इसी का फायदा उठाकर प्रेमिका एक अन्य युवक से बात करने लगी थी।
यह बात अमित को पता चली तो उसने रिंकी की पिटाई कर दी थी। इसके बाद दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होने लगा। चार दिन पहले रिंकी ने अपने नए प्रेमी के साथ मिलकर अमित की पिटाई करा दी थी। घटना का पता चला तो अमित के पिता ने उसे घर बुला लिया।

error: Content is protected !!