स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण हेतु अधिक से अधिक करें वृक्षारोपण

अनुज शुक्ल
सीतापुर (संदेश महल) जिलाधिकारी अनुज सिंह ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी आवास पर वृक्षारोपण कर सभी को वृक्षारोपण करने का संदेश दिया। जिलाधिकारी ने पर्यावरण संतुलन को जीवन का आधार बताते हुये कहा कि हम सभी को स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिये और अपने आस-पास एवं आम जनमानस को इस हेतु जागरुक एवं प्रेरित भी करना चाहिये। उन्होंने प्रकृति प्रदत्त संसाधनो जैसे- नदियों, तालाबों, वनों के संरक्षण के प्रति जनपदवासियों को प्रेरित भी किया और कहा कि पर्यावरणीय संसाधनों का मितव्ययता पूर्वक उपयोग करने के साथ-साथ अनावश्यक दोहन को रोकना और उनका संरक्षण करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि भूगर्भीय जलस्तर को मेंटेन रखने में नदियों, तालाबों सहित रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का महत्वपूर्ण योगदान है, इन्हें संरक्षित रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है।

error: Content is protected !!