सूरज रस्तोगी
लखीमपुर खीरी संदेश महल समाचार
उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के अंतर्गत विकास खण्ड कुम्भी के ग्राम पंचायत कोरैया के “कोरैया पर्यावरण संरक्षण सेवा समिति” के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय अहमदनगर, गोला फायर स्टेशन एवम सरसावा, रेहुआ में अलग अलग जगह बच्चों से नीम, मीठा नीम, बेलपत्र, पारिजात, आम,अमरूद ,सरीफा, महोगनी, गुड़हल आदि का पौधरोपण कराया गया ,।इस मौके पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, एवम फायर स्टेशन गोला के पदाधिकारियों के साथ कोरैया पर्यावरण संरक्षण सेवा समिति के सचिव विनय वर्मा,उपाध्यक्ष मनोज वर्मा, कोषाध्यक्ष लोकेश वर्मा, एवम सदस्य रामप्रकाश वर्मा, योगेश ,विकास, अरुण एवम बच्चों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।