शारदा नहर में मिला राजकीय इंटर काॅलेज के लिपिक का शव

अशोक अवस्थी
लहरपुर सीतापुर संदेश महल समाचार

जनपद सीतापुर के अंतर्गत लहरपुर के राजकीय इंटर काॅलेज के लिपिक का शव तालगांव थाना क्षेत्र में शारदा नहर की खीरी ब्रांच में तालगांव पुल के पास शाम शव उतराता मिला। पुलिस ने शव को निकलवाया। तलाशी के दौरान पास में मिले आधारकार्ड से परिवारीजनों को सूचना देकर बुलाया गया।
खैराबाद कस्बे के मियां सराय निवासी नुहुल हक (38) राजकीय इंटर काॅलेज लहरपुर में लिपिक था। पुत्र समीरुल के मुताबिक वह पिता को लहरपुर छोड़ने के लिए सोमवार को बाइक से गया था। एक बजे वापस घर पिता को लेकर आ गया था। दोपहर में लगभग ढाई बजे नुहुल घर से सिगरेट लेने जाने की बात कहकर निकला था। इसके बाद वह एक ई-रिक्शा से निकल गया। इसके बाद उसका शव सोमवार शाम लगभग छह बजे नहर में उतराता मिला। तालगांव के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि बेनीरामा पुल से कुछ आगे शव बहता हुआ जाने की सूचना मिली थी। यहां से लगभग डेढ़ किलोमीटर आगे तालगांव पुल के पास शव निकलवा लिया गया।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!