सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार
रिवाॅल्वर लूटने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के पास से लूटी गई रिवाॅल्वर के साथ तीन मोबाइल और एक तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के चर्च रोड निवासी अजय कुमार दीक्षित चार जून की दोपहर पुलिस चौकी तामसेनगंज के पास स्थित मॉडल शॉप गए थे। यहां से शराब खरीदने के बाद वह अपनी कार में बैठ गए थे। इसी दौरान शराब के नशे में उनके पास चार युवक आए और क्रिकेट मैदान तक छोड़ने की बात कही। चूंकि अजय को उसी तरफ जाना था इसलिए उसने चारों को लिफ्ट दे दी।
क्रिकेट मैदान के पास कार से उतरते समय आरोपियों ने अजय की लाइसेंसी रिवाॅल्वर छीन ली और मारपीट भी की। अजय खुद भी नशे में था इसलिए उसने घटना की जानकारी किसी को नहीं दी। मंगलवार को अजय शहर कोतवाली पहुंचा और यहां मौजूद मिले उपनिरीक्षक उग्रसेन सिंह को घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने तहरीर लेने के बाद सबसे पहले मॉडल शॉप और तामसेनगंज चौकी के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले तो घटना की पुष्टि हो गई। मामला लाइसेंसी रिवाॅल्वर लूटे जाने का था इसलिए पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई। अलग-अलग जगहों के फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने मोहित सिंह निवासी रेलवे काॅलोनी, आदर्श शुक्ला निवासी गुरुद्वारा रोड और साहित उर्फ गोलू निवासी आलमनगर को बुधवार तड़के गिरफ्तार कर लिया।
मोहित के पास से लूटी गई लाइसेंसी रिवाॅल्वर बरामद की गई है। सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। साथ ही यह बताया कि गिरफ्तार किए गए तीन लोगों में से मोहित मास्टरमाइंड है। मोहित अन्य साथियों के साथ घटना को लेकर कोड वर्ड में व्हाट्सएप पर मैसेज कर रहा था। घटना के बाद किए गए बड़ी संख्या में मैसेज डिलीट भी मिले हैं। बताया कि विवेचना के दौरान इन संदेशों को रिकवर कराया जाएगा। घटना को अंजाम देने के बाद इन लोगों ने डेढ़ माह के लिए जिले से बाहर रहने की योजना बनाई थी।