आरोहणम संस्था ने किया विशाल भंडारा विशिष्ट अतिथि रही श्रीमती नीतू दिनकर

रामनाथ वर्मा
महमूदाबाद सीतापुर संदेश महल समाचार

पाणिनी पाठशाला जानकीपुरम सेक्टर जे लखनऊ में आरोहणम संस्था द्वारा श्रीमती रेनू वर्मा जिला पर्यावरण संरक्षण अध्यक्ष लखनऊ विश्व मानवाधिकार कानून एवं अपराध नियंत्रण ट्रस्ट भारत एवं पर्यावरण विद् के अध्यक्षता में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ,जिसमें विशिष्ट अतिथि श्रीमती नीतू दिनकर राष्ट्रीय अध्यक्षा एवं एस.एस. दिनकर राष्ट्रीय संरक्षक आयोजन में उपस्थित होकर भंडारे का शुभारंभ किया |राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती नीतू दिनकर जी ने पर्यावरण अध्यक्ष रेनू वर्मा जी की बागवानी देखी उसमें विभिन्न प्रकार के ऑक्सीजन युक्त पेड़ पौधे देखकर प्रसन्नता जाहिर की| भंडारे में प्रसाद वितरण कराया गया|भंडारे में उपस्थित इंजीनियर देवेंद्र वर्मा ,शिव कैलाश जिला प्रचार मंत्री सीतापुर ,संदीप वर्मा, अमित वर्मा, संगीता वर्मा ,शोभा राज, राजीव मेहरोत्रा ,मंजू वर्मा, सरला वर्मा,अल्पना मेहरोत्रा,मंजू लता वर्मा, रिचा वर्मा,विजय लक्ष्मी , कुसुम,विष्णु कुमार वर्मा इंजीनियर डीपी सिंह , निखिल वर्मा, रवि यादव,सूर्यांश श्रीवास्तव आशीष वर्मा आदि सदस्य, पदाधिकारी व भक्तगण भारी संख्या में भंडारे में उपस्थित रहे|

error: Content is protected !!