एबीवीपी द्वारा सामाजिक अनुभूति जिला कार्यशाला का हुआ आयोजन

अनुज शुक्ल
सीतापुर (संदेश महल)अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सीतापुर द्वारा सामाजिक जीवन का वास्तविक दर्शन के उद्देश्य को लेकर सामाजिक अनुभूति विषय की जिला कार्यशाला का आयोजन शहर के न्यूटेक कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट में हुआ। एबीवीपी द्वारा आयोजित कार्यशाला में उपस्थिति कार्यकर्ताओं को सामाजिक अनुभूति के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। सामाजिक अनुभूति के माध्यम से टोली बद्ध तरीके से छात्र कार्यकर्ता समाज के बीच जाकर परिवार व समाज की वास्तविक स्थिति का सर्वेक्षण करेंगे। सर्वेक्षण के माध्यम से समाज में रहने वाले व्यक्तियों की दिनचर्या से रूबरू होंगे। समाज में शिक्षा, पेयजल, चिकित्सा, रोजगार, जीविकोपार्जन आदि के स्तर की जानकारी हो इसके लिए सामाजिक अनुभूति कार्यक्रम से सम्बंधित टोलियां समाज के बीच में जाएंगी। इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री अजय प्रताप शुक्ला, विभाग सह प्रमुख मनु शर्मा, नगर उपाध्यक्ष रचना भारती, सामाजिक अनुभूति जिला समन्वयक शिवम वर्मा, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य सुवीर मिश्रा, जिला संयोजक विजय शंकर पाण्डेय, तहसील सह संयोजक अमन दीक्षित, नगर मंत्री आयुष, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!