फर्जीवाड़ा करने वाला सेक्रेटरी हुआ निलंबित

रिपोर्ट
सुशील शर्मा
घिरोर/मैनपुरी संदेश महल समाचार

मैनपुरी विकास खंड घिरोर की ग्राम पंचायत कल्होर पुवां में लाखों रुपये का फर्जीवाड़ा करने वाले ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है डीडीओ ने जांच के बाद यह कार्रवाई की है इस कार्रवाई से दूसरे सचिव और वीडीओ में खलबली मच गई है
शिकायत के बाद तीन सदस्यीय समिति ने ग्राम पंचायत कल्होर पुवां में हुए घपलों की जांच की थी जांच में सामने आया कि ग्राम पंचायत में 250 शौचालयों का निर्माण कराया गया है इनमें से अधिकांश में एक ही सोकपिट का निर्माण कराया गया जांच टीम की रिपोर्ट के अनुसार सोकपिट न बनाकर प्रधान अजब सिंह और ग्राम विकास अधिकारी पंचायत सचिव प्रदीप यादव ने करीब 5.99 लाख रुपये का गबन किया वहीं गांव में बनाए गए दूसरे शौचालयों में भी मानकों की अनदेखी की गई
जांच रिपोर्ट आने पर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने 11 सितंबर को प्रधान के अधिकार सीज कर वीडीओ के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए थे इस पर जिला विकास अधिकारी पीके राय ने दोषी वीडीओ को निलंबित कर दिया इस कार्रवाई से फर्जीवाड़ा करने वाले अधिकारियों में खलबली मच गई है अब दूसरी ग्राम पंचायतों की शिकायतों में फंसे दूसरे वीडीओ भी जल्द कार्रवाई के घेरे में आ सकते हैं जिला विकास अधिकारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है।