जेपी रावत
हरगांव सीतापुर संदेश महल समाचार
मदरसे में पढ़ने वाली छात्रा को लेकर मौलवी फरार हो गया।परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के बाद मौलवी सहित उसके साथियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
गांव गौड़ापुरवा मजरा जलालीपुर देहात में मदरसा संचालित है। यहां मौलवी के पद पर थाना सदरपुर के सद्दूपुर निवासी आबिद अली तैनात हैं। मदरसे में छात्राएं भी उर्दू की शिक्षा प्राप्त करतीं हैं। आरोप है कि आबिद ने गांव की ही रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया फिर उसे लेकर फरार हो गया। इसकी जानकारी होने पर परिजनों ने आरोपी और उसके सहयोगी सलमान, नूर मोहम्मद, मोनिश, दानिश के खिलाफ तहरीर दी है। एसओ भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।