लहरपुर से भदफर के मध्य किसुनपुर घाघरा पुल क्षतिग्रस्त राहगीरों को हो रही परेशानी

ओमप्रकाश मिश्र
लहरपुर सीतापुर संदेश महल समाचार

  • जनपद सीतापुर अंतर्गत लहरपुर से भदफर जाने वाले मुख्य मार्ग पर किसुनपुर घाघरा मे बने पुल पर गड्ढे होने के चलते मार्ग पर निकलने वाले राहगीरों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने मांग करते हुए बताया कि पुल पर गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं। यदि कोई अनजान व्यक्ति वाहन को तेज रफ्तार में लेकर गुज़र रहा है और उसने इन गड्ढों को देखा नहीं है तो यह समझो वह मौत के गाल में समा जायेगा।
error: Content is protected !!