हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी निकट रेलवे स्टेशन मैनपुरी पर बने श्री राधा कृष्ण मंदिर पर वाटर कूलर बने शोपीस और पंखे भी दिखावटी लटक रहे यात्रियों को पानी पीने की हो रही असुविधा इस टाइम पानी के लिए यात्रियों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है जबकि मिली जानकारी के अनुसार बिजली का बिल भी नहीं भुगतान होता है बिल का भुगतान रेलवे परिसर करता है यहा के पुजारी प्रेमी के द्वारा वाटर कूलर और पंखे के स्विच ऑफ कर दिए जाते हैं जिससे मंदिर में आए हुए श्रद्धालु भक्तगण को गर्मी में रहकर कठिनाई का सामना करना पड़ता है लेकिन सरकार तो आम जनता के लिए काफी उपाय और लाभदायक योजना का लाभ करती है लेकिन मंदिर के स्वामी प्रेमी सरकार के पालनो को लगा रहे पलीता क्या वाटर कूलर का नाम शोपीस रूप से रखा गया है जिसका संचालन नहीं होता है।