सुशील कुमार
घिरोर/मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र घिरोर में आपको बताते चलें कि घिरोर विद्युत उपखंड अधिकारी के निर्देशन में चलाए जा चेकिंग अभियान के तहत आज घिरोर मेंलगभग 8 लोगों के बकाया बिल बालों के कनेक्शन काटे गए कुछ ने मौके पर बिल जमा किया विद्युत विभाग के कर्मचारी सौरभ ने बताया की कस्बे में 10 हजार से ऊपर बकाया बिल बालों के कनेक्शन काटे जा रहे है जिन लोगों का बकाया बिल है बो अपना बकाया बिल अवश्य जमा करा दे अन्यथा उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा आगे भी अभियान चलता रहेगा विद्युत उपभोक्ता के कनेक्शन काटे जाने के बाद यदि वो बिना बिल जमा किए कनेक्शन जोड़ता है तो उसके खिलाफ जेई द्वारा कार्यवाही भी की जायेगी बिजली विभाग की टीम के अभियान में पवन, रिंकू ,शिवम, कुलदीप, आदि कर्मचारी मौजूद रहे।