हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी में 17 जून को अधिकारी जन-शिकायतों के त्वरित, समयबद्ध निराकरण के लिए संवेदनशील रहें, आमजन की शिकायतों का गुणवत्तापरक, समयबद्ध निराकरण प्रदेश सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में है। जन शिकायतों के निस्तारण की सीधे शासन स्तर से समीक्षा की जा रही है, यदि किसी भी विभाग में शिकायत का समय से निस्तारण न हुआ तो संबंधित विभाग के अधिकारी की जिम्मेदारी तयकर कार्यवाही होगी। प्रदेश सरकार की संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र तक पहुंचे ताकि वह भी विकास की मुख्य धारा में शामिल होकर सम्मान के साथ अपना जीवन-यापन कर सके, प्रधानमंत्री आवास योजना, शहरी, ग्रामीण, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय योजना का लाभ पाने से कोई पात्र व्यक्ति वंचित न रहे, सभी पात्रों को दिव्यांग, निराश्रित महिला, वृद्धावस्था पेंशन का लाभ मिले सुनिश्चित किया जाये।
उक्त उद्गार पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कैंप कार्यालय पर जन-शिकायतें सुनने के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि अधिकारी व्यक्तिगत जिम्मेदारी मान जन-शिकायतों का निराकरण कराएं, यथासंभव मौके पर जाकर समस्या का निदान करें, शिकायतकर्ता से अवश्य बात की जाए सही शिकायत होने पर शिकायतकर्ता के संतुष्ट होने पर ही शिकायत का निस्तारण माना जाए, जिला स्तरीय अधिकारी अधीनस्थों की रिपोर्ट पर निर्भर न रहें, शिकायत का संज्ञान स्वयं ले, इसमें किसी भी स्तर पर विलंब, कोताही न बरती जाए।
आज जन-सुनवाई के दौरान संस्कृति मंत्री के सम्मुख ग्राम सूरतपुर नि. भगवान दास ने भूमि से किये गये अवैध कब्जे को हटवाने, मो. उत्तरी छपट्टी मंडी धर्मदास नि. उदयवीर सिंह ने विपक्षीगणों द्वार जालसाजी से जमीन का गलत ढंग, तथ्य छिपाकर बैनामा कर भूमि पर कब्जा किये जाने, ग्राम जितवारपुर नि. सुखराम ने पट्टाशुदा भूमि की पैमाइश कराने, ग्राम नौनेर नि. विनीत दुबे ने भूमि से अनाधिकृत कब्जा हटवाकर दखल दिलाने, दंबगों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने, मु. चौथियाना नि. किरन आर्या ने भूमि से विपक्षियों द्वारा किये गये कब्जे को हटवाये जाने, नगला राम सिंह नि. सर्वेश ने दंबगों द्वारा बंद किये गये आम रास्ते को खुलवाने, ग्राम सथिनी नि. जितेन्द्र सिंह ने ग्रामसभा की भूमि पर नाम दर्ज कराने, नगला जुला नि. बृजेन्द्र सिंह ने भूमि से अनाधिकृत कब्जे को हटवाने, नगला जंगी नि. राम सेवक ने ग्राम उरथान की भूमि को कब्जा मुक्त कराने, मु. ककरैया नि. किरन देवी ने निजी भूमि पर जबरन कब्जा कर भराव डालने से रोके जाने की व्यथा अपने शिकायती प्रार्थना पत्रों के माध्यम से दर्ज करायी, जिन्हे सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल गुणवत्तापरक निराकरण हेतु उपलब्ध कराते हुये कहा कि अधिकांश शिकायतें भूमि पर अनाधिकृत कब्जों से सम्बन्धित प्राप्त हो रही है, राजस्व, पुलिस विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान दें, अनाधिकृत, दबंगई के बल पर कब्जा करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाये। जन-सुनवाई के दौरान उप जिलाधिकारी सदर नवोदिता शर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, पार्टी पदाधिकारी पार्टी आदि उपस्थित रहे।