भोगांव पुलिस ने दो युवक को 315 बोर का तमंचा सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल

 

रिपोर्टर पवन कुमार
भोगांव मैनपुरी संदेश महल समाचार पत्र

जनपद मैनपुरी भोगांव थाना प्रभारी भोलू सिंह भाटी ने बताया कि वह अपनी भारी पुलिस बल साथ, मोटा स्टेशन के पास नगला तार को जाने वाले रेलवे अंडरपास के पास गश्त के दोराना, तभी एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 315 बोर का अद् द तमंचा, और जिंदा कारतूस बरामद किए। पकड़े गए युवक को पुलिस थाना लेकर आई कड़ी पूछताछ के बाद युवक ने अपना नाम सत्यजीत पुत्र जयवीर निवासी दयानंद नगर मोटा थाना भोगांव बताया। वहीं पुलिस ने ग्राम परतापुर के नजदीक अंडर पास के पास से एक युवक को 315 बोर का अदद तमंचा और कारतूस सहित हिरासत में लिया है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम अजीत सिंह पुत्र जोगेंद्र सिंह निवासी दयानंद नगर मोटा बताया। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत दोनो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है इसी मौके पर स्थित थाना प्रभारी निरीक्षक भोलू सिंह भाटी उपनिरीक्षक अपराध अरुण कुमार उपनिरीक्षक आदेश भारद्वाज विकास कुमार जमुना प्रसाद सतीश गौतम ब्रजकिशोर आदि।

error: Content is protected !!