सेनेटाइजर डाल विवाहिता ने की आत्महत्या

रिपोर्ट
जेपी रावत
लखनऊ संदेश महल समाचार

लखनऊ अलीगंज के त्रिवेणी नगर इलाके में महिला ने खुद पर सैनेटाइजर डाल कर आत्महत्या कर लिया। एसीपी अलीगंज के मुताबिक महिला का नाम अंकिता दीक्षित है।पारिवारिक कलह के चलते उसने सैनेटाइजर डाल कर आग लगा ली है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।
इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मृतका के पिता ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने अंकिता के पति मनीष दीक्षित को गिरफ्तार कर लिया है। एसीपी के मुताबिक अंकिता की चार साल की एक बेटी है।

*****************************

प्रिय सुधी पाठकों,
बड़े हर्ष के साथ अवगत कराया जा रहा है कि आपके प्रतिष्ठित समाचार पत्र संदेश महल समाचार एवं बेब न्यूज पोर्टल आपसे आपकी लिखित रचनाएं आमंत्रित करता है। रचनाओं में आपके द्वारा लिखित कविताएं,आर्टिकल,लेख, आलेख, आलोचना व चुटकलें शामिल हो सकते हैं।
आप अपनी रचनाओं के अंत में—
अपना नाम———-
पता—————–
मोबाइल नंबर———-

लिखें सभी लेखकों व कवियों की रचनाओं को यथायोग्य स्थान देकर प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।
अपनी रचनाएं हमें ई-मेल पर भेजें।या फिर वाट्स अप नंबर पर।
वाट्स अप नंबर– 9455542358

sandeshmahal@gmail.com

www.sandeshmahal.com

**************