ओमप्रकाश मिश्र
लहरपुर संदेश महल समाचार
सीतापुर तहसील लहरपुर के अंतर्गत ब्लाक बेहटा के ग्राम पंचायत रतौली में आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रेमकली द्वारा आंगनबाड़ी पोषाहार वितरण नहीं किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक मार्च 2023 में वितरण किया गया था।इसके बाद वितरण नहीं हुआ है। कुछ लोगों ने बताया 7 महीने पहले वितरण हुआ था। इसके बाद वितरण नहीं हुआ है। जब लाभार्थियो ने मीडिया के सामने इस मामले को बताया।बाल बिकास परियोजना अधिकारी से जानकारी की गई तो उनके अनुसार 1 जुलाई को एक महीने का पोषाहार कार्यकर्त्री द्वारा वितरण किया गया है।
लाभार्थियों के अनुसार एक महीने की पोषाहार सामग्री वितरण की गई है। और रजिस्टर पर तीन जगह हस्ताक्षर करवाये गये है। शेष पोषाहार सामग्री को लेकर लाभार्थियों द्वारा मांग की गई तो कार्यकत्री का रवैया कुछ ठीक नहीं दिखा। जिससे लाभार्थियो का कहना है कि बचे हुये दो महीने का पोषाहार दो दिन के भीतर यदि वितरण नही किया गया तो जिला अधिकारी से शिकायत करेंगे।