रिपोर्ट
राकेश कुमार यादव
आगरा संदेश महल समाचार
मिशन शक्ति अभियान के तहत प्रत्येक थाने में महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ हुआ है थाना मंसूखपुरा में भी तमाम महिलाओं व छात्राओ की मौजूदगी में महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया गया उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने नारी सुरक्षा को लेकर मिशन शक्ति की शुरुआत की है प्रदेश की महिलाओं को हर संभव सुविधा मिले सुरक्षा मिले इसे लेकर सरकार हर संभव प्रयास कर रही है इसी कार्यक्रम में प्रत्येक थाना परिसर में महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई सीएम योगी ने शुक्रवार को वर्चुअल संवाद के जरिए प्रत्येक थाने में महिला हेल्प टैक्स का शुभारंभ किया और महिलाओं से फीडबैक लिया इसी क्रम में थाना मंसूखपुरा परिसर में महिला हेल्प डेस्क आरंभ किया गया महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ ग्राम प्रधान मंसूखपुरा सुनीता देवी कुमार ने किया इस दौरान मंसूखपुरा की तमाम स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया महिला हेल्प डेस्क के शुभारंभ के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची तमाम कॉलेजों की छात्राओं को पुलिस ने जागरूक किया उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चलाई जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी दी तो वही महिलाओं में भी सरकार की इस मिशन शक्ति योजना की जमकर सराहना की महिलाओं का कहना था कि सरकार की इस पहल से कहीं ना कहीं महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर लगाम लगेगी और नारी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकेंगे कार्यक्रम में थाना अध्यक्ष भोलू सिंह भाटी,उपनिरीक्षक विवेक शर्मा, अमित शर्मा,मेहर सिंह गजराज सिंह आदि उपस्थित रहे।
*****************************
. आवश्यक सूचना
प्रिय सुधी पाठकों,
बड़े हर्ष के साथ अवगत कराया जा रहा है कि आपके प्रतिष्ठित संदेश महल समाचार पत्र एवं बेब न्यूज पोर्टल आपसे आपकी लिखित रचनाएं आमंत्रित करता है। रचनाओं में आपके द्वारा लिखित कविताएं,आर्टिकल,लेख, आलेख, आलोचना व चुटकलें शामिल हो सकते हैं।
आप अपनी रचनाओं के अंत में—
अपना नाम———-
पता—————–
मोबाइल नंबर———-
लिखें सभी लेखकों व कवियों की रचनाओं को यथायोग्य स्थान देकर प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।
अपनी रचनाएं हमें ई-मेल पर भेजें।या फिर वाट्स अप नंबर पर।
वाट्स अप नंबर– 9455542358
sandeshmahal@gmail.com
www.sandeshmahal.com
**************