डौकी पुलिस द्वारा पशुक्रूरता का अभियोग दर्ज,तीन गिरफ्तार

रिपोर्ट
राकेश कुमार यादव
आगरा संदेश महल समाचार

डौकी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक गाडी मे दो भैस जिन्दा और एक भैस मृत मिलने पर पशुक्रूरता अधिनियम के अभियोग दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक डौकी अशोक कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह11बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की सर्बिसरोड सुल्तानपुर के पास वाहनों की चैकिंग कर रहे थे।तभी एक पीकप गाडी की चैकिंग करने पर दो भैस जिन्दा तथा एक भैस मृत पडी हुई थी।जोकि तीन भैस पीकप गाडी मे लाई जा सकती हैं।पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।नाम व पता पूछने पर अपने नाम शाकिर पुत्र राजन,बादशाह पुत्र साबुद्दीन निवासीगण नगला खजूरी थाना अम्बाह जिला मुरैना तथा धर्मेंद्र पुत्र होतम सिंह निवासी कटैलापुरा थाना सोहनिहा जिला मुरैना मध्यप्रदेश बताया।इनके विरुद्ध धारा 11(1)घ.ड.पशुक्रूरता अधिनियम,429आईपीसी के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया है।

*****************************
.              आवश्यक सूचना
प्रिय सुधी पाठकों,
बड़े हर्ष के साथ अवगत कराया जा रहा है कि आपके प्रतिष्ठित संदेश महल समाचार पत्र एवं बेब न्यूज पोर्टल आपसे आपकी लिखित रचनाएं आमंत्रित करता है। रचनाओं में आपके द्वारा लिखित कविताएं,आर्टिकल,लेख, आलेख, आलोचना व चुटकलें शामिल हो सकते हैं।
आप अपनी रचनाओं के अंत में—
अपना नाम———-
पता—————–
मोबाइल नंबर———-
लिखें सभी लेखकों व कवियों की रचनाओं को यथायोग्य स्थान देकर प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।
अपनी रचनाएं हमें ई-मेल पर भेजें।या फिर वाट्स अप नंबर पर।
वाट्स अप नंबर– 9455542358
sandeshmahal@gmail.com
www.sandeshmahal.com

**************