हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी में एक पिता जिसके कंधों पर चढ़कर बच्चे ऊंचाई नापते हैं। वही पिता जिसके साए में वह खुद को सबसे ज्यादा सुरिक्षत मानते हैं। मगर मैनपुरी में एक शख्स ने ऐसी हैवानियत दिखाई कि बच्चे बाप को देखते ही कांप उठते हैं। वो घर आए तो मां के आंचल में छिपने की जगह खोजते हैं मैनपुरी में एक पिता शराब के नशे में हैवान बन जाता है। वह बच्चों को छत से उलटा लटका देता है। पत्नी को भूखा रखता है और चाकू और तमंचे के बल पर नशे के लिए सारे रुपये छीन लेता है। सीतापुर निवासी रीतू की ससुराल करहल चौराहे के पास है। उसने पुलिस को बताया कि पति शैलेंद्र को शराब की लत है। रोजाना शराब के नशे में वो घर में बवाल काटता है। किसी दिन पत्नी शराब के लिए रुपये न दे तो उसे चाकू और तमंचे से धमकाता है। कई-कई दिनों तक उसे भूखा रखता है। इतना ही नहीं शराब के लिए वो इस कदर पागल हो जाता है कि बच्चों को भी छत से उल्टा लटकाने से भी नहीं चूकता है। आलम ये है कि पिता को देखते ही बच्चे डर से कांपने लगते हैं। पत्नी ने कई बार पति को समझाने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रही। मजबूरी में वह पुलिस के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंची।