रिपोर्ट/ ठाकुर प्रसाद पिसावा सीतापुर संदेश महल समाचार
पिसावा में कांवड़ यात्रा को लेकर शासन व प्रशासन के द्धारा हर व्यवस्था से लेकर रास्ता तक साफ करवाया गया लेकिन पिसावां कांवड़ विश्राम स्थल पर आवारा गौवंशसों से कांवड़ियों को खतरा बना हुआ है क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश है कि कांवड़ियों के उपर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया जाय । लेकिन सारी व्यवस्था चाक चौबंद होने के बावजूद जिम्मेदार आवारा गौवंशसों के लिए कोई व्यवस्था नहीं कर सके।कांवड़ यात्रियों को रास्ते का सफर तय करने के बाद कांवड़ यात्रियों को थकान महसूस होने पर आराम से रह सकें । लेकिन आवारा गौवंश का कोई भरोसा नहीं है । और श्रावण मास लगते ही कांवड़ियों का सैकड़ों की संख्या में पिसावा हरदोई मार्ग पर आवागमन सावन मास में लगातार कांवड़ियों का जत्था गुजरता है और पिसावा में कांवड़ यात्रियों के लिए विश्राम स्थल भी है यहां पर सैकड़ों की संख्या में कांवड़ यात्री रात में भी रूकते हैं ।