हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र बरनाहल में प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शनिवार को श्यामा देवी पत्नी जयवीर सिंह उम्र 80 वर्ष जाति कश्यप निवासी ग्राम नोनामई थाना बरनाहल अपनी बेटी प्रीति पुत्री जयवीर सिंह विवाहिता के साथ दवा लेने के लिए घिरोर आ रही थी घिरोर करहल तिराहे पर टेम्पू मे बैठी थी जिनकी अचानक मृत्यु हो गई है बताया जा रहा है की यह काफी दिनों से बीमार चल रही थी अचानक हुई मृत्यु से पुत्री घबरा गयी रोने लगी करहल तिराहे पर आनन फानन मे लोग इकट्ठा हो गये पुलिस मोके पर पहुंच गयी प्रति को काफ़ी समझाया गया जिसके बाद पुत्री श्यामा देवी को मृत अवस्था मे घर ले गयी।