एकतरफा प्यार में युवक की हत्या पुलिस ने किया खुलासा

रिपोर्ट
राजेश प्रताप सिंह
बाराबंकी संदेश महल समाचार

कमरियाबाग मोहल्ले में रात भरत वर्मा की गला रेतकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने शिवम शुक्ला उर्फ शम्भूनाथ शुक्ला निवासी लखपेड़ाबाग व पति से अलग रहने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है।
प्रभारी एसपी आरएस गौतम ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि भरत मोहल्ले में रहने वाली महिला को एकतरफा प्यार करता था। महिला का प्रेम संबंध शिवम शुक्ला से था। मोहल्ले में शिवम के आने का भरत ने विरोध किया तो विवाद हो गया। इसके बाद दोनों ने मिलकर 22 अक्तूबर की रात भरत को बुलाकर धारदार हथियार से सिर एवं गले पर हमलाकर हत्या कर दी। शिवम आपराधिक प्रवृत्ति का है।बाइक चोरी में जेल भी जा चुका है।

*****************************
.              आवश्यक सूचना
प्रिय सुधी पाठकों,
बड़े हर्ष के साथ अवगत कराया जा रहा है कि आपके प्रतिष्ठित संदेश महल समाचार पत्र एवं बेब न्यूज पोर्टल आपसे आपकी लिखित रचनाएं आमंत्रित करता है। रचनाओं में आपके द्वारा लिखित कविताएं,आर्टिकल,लेख, आलेख, आलोचना व चुटकलें शामिल हो सकते हैं।
आप अपनी रचनाओं के अंत में—
अपना नाम———-
पता—————–
मोबाइल नंबर———-
लिखें सभी लेखकों व कवियों की रचनाओं को यथायोग्य स्थान देकर प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।
अपनी रचनाएं हमें ई-मेल पर भेजें।या फिर वाट्स अप नंबर पर।
वाट्स अप नंबर– 9455542358
sandeshmahal@gmail.com

**************