मंदिर से चप्पल चोरी होने पर युवक ने दर्ज करवाई एफआईआर

 

हिमांशु यादव
कानपुर संदेश महल समाचार

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक युवक ने अपने चप्पल चोरी होने पर तुरंत FIR दर्ज करवा दी। पुलिस थाने में दर्ज हुआ यह अनोखा केस अब चर्चा का विषय बन चुका है। दरअसल, कानपुर के दबौली इलाके में रहने वाले कांतिलाल रविवार को शहर के प्रसिद्ध भैरव बाबा मंदिर में दर्शन करने गए थे। दर्शन करने के बाद जब उन्हें अपनी चप्पल कहीं नहीं मिलीं तो उन्होंने कानपुर पुलिस के ई-पुलिस स्टेशन में अपनी FIR दर्ज करा दी। उन्होंने कहा कि- ‘मैंने कड़ी मेहनत और ईमानदारी के पैसों से चप्पलें खरीदी थीं। उनके चोरी होने के बाद नंगे पैर ही मुझे घर जाना पड़ा। उससे मुझे काफी परेशानी हुई। इसलिए कृपया मेरी चप्पल के चोर को पकड़कर वैधानिक कार्रवाई करने की कृपा करें। फरियादी कांतिलाल ने कहा, ”मैंने दो दिन पहले ही नई चप्पलें खरीदी थीं. नीले रंग की दानेदार चप्पलें थीं। मैं हर संडे को भैरव बाबा के दर्शन करने आता हूं, क्योंकि संडे को भैरव बाबा के दर्शन का दिन माना जाता है। इससे पहले मेरी चप्पल कभी नहीं गायब हुईं। लेकिन आज दुकान के आसपास पुरानी चप्पलें बहुत-सी पड़ी हुई थीं, लेकिन नई गायब हो गईं। इसे लगता है कि किसी की नई चप्पलों पर ही नजर रहती है, इसलिए मैंने एफआईआर दर्ज कराई है।