सप्ताह बाद बिजली आने पर ग्रामीणों के खिले चेहरे हुए गदगद

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्युत उपखंड सबस्टेशन अरम सराय, सरैया के अंतर्गत निवासी ग्राम नौरंगाबाद अमेहरा में लगभग 1 सप्ताह से बिजली गुल हो गई थी। बताते चलें कि नगला पति के पास अंदर ग्राउंड बिजली बायर फाल्ट हो गया था जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। ग्रामीण लोग गर्मी की वजह से उमस रहे थे। और काफी परेशान थे। कड़ी मेहनत और विद्युत विभाग और लाइनमैन नीरज की कड़ी मकसद व ग्रामीणों की मदद के बाद आज बिजली लगभग 8:00 आपूर्ति सप्लाई चालू हुई। जिससे ग्रामीणों के चेहरे पर एक झलक सी छा गई। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को धन्यवाद बोला, इसी मौके पर इंद्रबीर सिंह,बलराम, डॉ अजय यादव, उपदेश शाक्य,नितिन शाक्य, अनिल शाक्य, एवं तमाम ग्रामीण लोग मौके पर थे।

error: Content is protected !!