रिपोर्ट सुदर्शन
पिसावा/सीतापुर संदेश महल समाचार
सीतापुर पिसावा कस्बे से हर वर्ष की भांति कांवडियों का जत्था राजघाट मां गंगा जी के लिए प्रस्थान किया । थाना प्रभारी फूलचंद सरोज ने कांवड़ यात्रियों को झंडी फहराकर व कांवड़ यात्रियों की पिसावा पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में कांवड़ यात्रियों का जत्था राजघाट के लिए रवाना किया । यह जत्था राजघाट से शिव भक्त गंगा जल भरकर छोटी काशी गोला गोकरण नाथ शिवलिंग पर गंगाजल व बेल पत्र श्रद्धा पूर्वक अर्पित करते हैं । पिसावा कस्बे से शिव भक्तों की संख्या लगभग 250 रही । पिसावा से छठी पद कांवड़ यात्रा है।