नाबालिग के साथ दुष्कर्म हालत गंभीर आरोपी गिरफ्तार

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी में प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कुर्रा क्षेत्र के ग्राम नगला कथूले निवासी त्रिलोकी पुत्र अफसर ने थाना कुर्रा में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि हमारा पुत्र विशाल उम्र 8 वर्ष गांव के स्कूल में पढ़ने गया था दोपहर लगभग 1:00 बजे विशाल शौच के लिए स्कूल से बाहर खेत में गया तभी वहां पर गांव का प्रितपाल पुत्र लाल सिंह यादव नगला कथूले ने विशाल से चप्पल उठाने के बहाने बुलाकर उसको दबोच लिया और उसके साथ दुष्कर्म करने लगा जब विशाल रोने चिल्लाने लगा तो प्रतिपाल ने विशाल का गला दबाने की कोशिश की उसी समय वहां पर संजू पुत्र सोहन सिंह कठेरिया पहुंच गया उसने प्रतिपाल को विशाल के साथ दुष्कर्म करते हुए पकड़ लिया और विशाल की जान बचाई अभियुक्त वहां से छूट कर भाग गया इसकी रिपोर्ट त्रिलोक सिंह पुत्र अफसर सिंह ने थाना कुर्रा में दर्ज करवाई कुर्रा थाना प्रभारी अमित सिंह ने इस शिकायत पर तुरंत संज्ञान लिया और थाना उपनिरीक्षक तेजवीर सिंह के साथ थाना कुर्रा से और पुलिस लेकर अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की लड़का विशाल से दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त नगला कथूले से एक्सप्रेस वे पर जाने वाले रास्ते पर खड़ा है कुर्रा थाना प्रभारी व उपनिरीक्षक ने उस जगह पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति खड़ा हुआ था उन्होंने उस व्यक्ति को टोका तो वह भागने लगा पुलिस ने भागकर उसको दबोच लिया नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम प्रितपाल पुत्र लाल सिंह निवासी ग्राम नगला कथूले थाना कुर्रा बताया पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करके न्यायालय भेज दिया।

error: Content is protected !!