रिपोर्टर पवन कुमार
भोगांव मैनपुरी संदेश महल समाचार पत्र
जनपद मैनपुरी पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार द्वारा आदेश के निर्देश अनुसार अनुपालन मे श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय भोगांव द्वारा टीमों को गठित किया गया था इसी टीम में प्रभारी निरीक्षक भोलू सिंह भाटी अपराध निरीक्षक विवेचना मैं महामारी फोर्स की देखरेख में शांति व्यवस्था पर रोकथाम जुर्म करने वाले युवक तलाश वंचित अखिलेश उर्फ छोटू टेंशन पुत्र रतन कुमार तेली निवासी चौधरी मोहल्ला कस्बा थाना भोगांव जनपद मैनपुरी संबंधित पोसी एक्ट थाना भोगांव की तलाश में हम पुलिस वालों ने कुली पुर रोड पर पैदल गश्त कर रहे थे देवेंद्र के मकान के पास पहुंचे तो मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कस्बे में बच्ची के साथ जो बलात्कार की घटना हुई थी उससे संबंधित अखिलेश उर्फ छोटू टेंशन पुत्र रतन कुमार तेली निवासी मोहल्ला चौधरी थाना भोगांव जनपद मैनपुरी कुली पुर रोड पर जीटी रोड पर बने फ्लाईओवर के नीचे कहीं जाने की फिराक में साइकिल लेकर खड़ा था सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने घेराबंदी कर उस व्यक्ति को पकड़ लिया व्यक्ति से पूछताछ में उसने अपना नाम अखिलेश छोटू टेंशन पुत्र रतन कुमार बताया
जिससे बरामद एक अदद साइकिल हुई।