ओमप्रकाश मिश्र
लहरपुर संदेश महल समाचार
सीतापुर, ब्लाक बेहटा की ग्राम पंचायत भदफर मजरा रमुवापुर मे आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री प्रेमकुमारी पत्नी रामबहादुर द्वारा बाल पोषाहार का नही हो रहा बितरण गांव की कई लाभार्थी महिलाओ व पुरुषो ने मीडिया को कैमरे के सामने बताया कि बाल पोषाहार 4 से 5 महीने बाद एक माह का बितरण होता है कुछ लाभार्थियो का यह भी कहना है आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री कहती हैं तीन वर्ष के ऊपर वाले बच्चों का पोषाहार नही आता है लाभार्थिनी महिलाओ व उनके पुरुषों ने बितरण के लिये कार्यकर्त्री से कहा तो उन्होने बताया कि हर माह पोषाहार नहीं आता है अब देखना यह है बाल पोषाहार का पिछला बितरण होता है या नही।यह भ्रष्टाचार आंगनबाड़ी कार्कर्त्री सुपरवाइजर व बाल बिकास परियोजना अधिकारी बेहटा की मिलीभगत से हो रहा है इस भ्रष्टाचार को बाल बिकास अधिकारी बेहटा संज्ञान मे लेकर त्वरित कार्रवाई करें आये दिन आंगनबाड़ी बिभाग की सिकायते मिलती हैं ।
जबकि शासन द्वारा प्रशासन को हर माह नियत समय पर बाल पोषाहार मिल जाता है।