महोली पिसावा मार्ग पर जलभराव से कांवरियों को हो रही परेशानी

 

रिपोर्ट सुदर्शन
सीतापुर संदेश महल समाचार

जनपद सीतापुर पिसावा कस्बे से महोली जाने वाले मुख्य मार्ग पर भारी बारिश से रोड़ पर जलभराव से राहगीरों को आवागमन में असुविधा हो रही है। जबकि पिसावा महोली मार्ग पर पंजाब नेशनल बैंक व आर्याव्रत बैंक और स्टेट बैंक इसी रोड पर हैं। पिसावा क्षेत्र के दूरदराज गांवों से बूढ़े बुजुर्ग ग्राहकों का आना जाना लगा रहता है रोड़ पर जलभराव से क्षेत्रीय लोगों को भी परेशानी झेलना पड़ता है. और शिव भक्तो को रात को भी निकलना पड़ता और न ही पिसावा से महोली मार्ग पर को लाइट की व्यवस्था है।

error: Content is protected !!