धनंजय मिश्र
सूरतगंज बाराबंकी संदेश महल समाचार
थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के राममंडाई गांव के निवासी प्रयाग नारायण मिश्र के खेत में पेड़ पर एक युवक का शव बेल्ट के फंदे से लटकते हुए ग्रामीणों ने देखा।जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। शव मिलने की जानकारी पर ग्रामीणों का तांता लग गया। मृतक की पहचान बनमऊ निवासी कुलदीप (20) वर्षीय के रूप में हुई है। मृतक के पिता अवधराम ने बताया कि कुलदीप मंगलवार की रात धान की फसल बचाने के लिए घर से खेत के लिए निकला था। वह मानसिक रूप से बीमार भी था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने बताया कि आत्महत्या की बात कही जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।