सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को अंग वस्त्र सहित माल्यार्पण कर समारोह में किया गया सम्मानित

घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार

जिले में तैनात उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार तिवारी (थाना मेंहदावल), उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार सिंह ( डायल-112 ) उ0नि0 मीना त्रिपाठी ( महिला थाना), का0 श्रीकृष्ण ( पुलिस लाइन) व 5-उ0नि0 विनोद कुमार ओझा ( थाना कोतवाली खलीलाबाद ( स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) द्वारा अपनी अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए । इस अवसर पर पुलिस लाइन संतकबीरनगर सभागार कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया । पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता ने सभी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को अंग वस्त्र देकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया तथा प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर उनके सुखमय जीवन व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई व सम्मानपूर्वक सरकारी वाहनों में बैठाकर विदा किया गया । इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक रजनीकांत ओझा, प्रधान लिपिक उमाशंकर यादव, एसआई एपी अजय सिंह सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!