अशोक अवस्थी
लहरपुर सीतापुर संदेश महल
लहरपुर सीतापुर समूचे क्षेत्र से दूरदराज के भक्तों का तांता बराबर निकल रहा है सबसे बड़ी कावड़ यात्रा त्यागी बाबा के नेतृत्व में निकलती है घाघरा नदी पर पवित्र जल लेकर छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ तक की यह यात्रा कई जगह पड़ाव लेती है पूरे क्षेत्र में नगर में तथा रास्तों पर कांवरियों का स्वागत सम्मान भजन चाय आदि की व्यवस्था श्रद्धालु करते हैं।
कांवरियों की सेवा में कार्यरत स्थानीय कोतवाली प्रभारी अपने अधीनस्थ पुलिस बल के साथ सक्रियता पर मुस्तैद हैं
यह कांवरियों की यात्रा कई वर्षों से निरंतर निकल कर वातावरण को भक्ति रस से सराबोर कर देती है नगर के खेमकरण इंटर कॉलेज में यात्रियों की समुचित भोजन व्यवस्था स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता करते हैं जिनमें हरीश रस्तोगी गोलू वीरेंद्र पुरी दिलीप शुक्ला घनश्याम शुक्ला विशाल कपूर कमलेश मेहरोत्रा समीर पुरी शिव शंकर गुप्ता शिव प्रताप पांडे महाकाल महेश गुप्ता पप्पू आदि की भागीदारी रहती है जिसकी व्यवस्था मनीष शुक्ला सभासद के हाथों संपन्न होती है प्रसिद्ध संत त्यागी बाबा 25 अगस्त शुक्रवार को खेमकरण कॉलेज में अपने हजारों भक्तों के साथ आकर विश्राम करेंगे इसके बाद गोला गोकरण नाथ की तरफ प्रस्थान करेंगे