रामकुमार मौर्य
बाराबंकी संदेश महल समाचार
रामनगर बाराबंकी ।सावन के अंतिम सोमवार में सोम प्रदोष होने के कारण भक्तों की लोधेश्वर महादेवा मेला में लगेगा जमावड़ा 28 अगस्त को सावन माह का अंतिम सोमवार पड़ रहा है ।इसी दिन सोम प्रदोष भी है। जिसके चलते लोधेश्वर महादेवा में भक्तों का रविवार के दिन से आना शुरू हो गया है ।क्योंकि बीते सोमवार को नाग पंचमी होने के कारण भक्तों की बहुत कम भीड़ थी। लेकिन इस बार सोमवार को लाखों की संख्या में शिव भक्तगण लोधेश्वर महादेवा पहुंचकर भगवान शिव जी का जलाभिषेक करेंगे। सोमवार के 1 दिन पूर्व से शिव भक्ति गण मोटरसाइकिल ,जीप, कार ,बस ,डीसीएम ,पिकअप पर सवार होकर लोधेश्वर महादेव पहुंच रहे हैं ।अपने वाहनों को ऑडिटोरियम के पास स्टैंड में खड़ा करके बुजुर्ग महिला, पुरुष व बच्चे भगवान शिव का जयकारा लगाते हुए पैदल लोधेश्वर धाम पहुंच रहे हैं। मेला क्षेत्र भक्तों से खचाखच भरा हुआ है ।जगह-जगह पर ओम नमः शिवाय जाप और रामचरितमानस का पाठ चल रहा है ।इसके अलावा बहुत से शिव भक्तगण यहां पर भगवान शिव जी के दरबार में भंडारा चला रहे हैं। लोधेश्वर धाम के पुजारी का कहना है की यह अंतिम सोमवार है भीड़ अवश्य होगी ।वहीं नाथ कुटी के महंत बाबा रामनाथ जी महाराज वशिष्या माया सिंह मेला में आए हुए साधु संतों की सेवा में लगे हुए हैं ।अभहरण तालाब के दक्षिण पहाड़ी बाबा की कुटी पर साधु संतों के साथ शिव भक्तगण का जमावड़ा लगा हुआ है। यहां के बाबा मुन्नू महाराज जी आए हुए शिव भक्तों की सेवा में तन मन से लगे हुए हैं ।यहां पर हर वर्ष काफी संख्या में शिवभक्त गणआकर रुकते हैं और भगवान शिव जी का जलाभिषेक करके वापस जाते हैं। बाबा जी का कहना है की आने वाले शिव भक्तों की सेवा सबसे बड़ी सेवा है।