बरसात के चलते गिरा प्राथमिक विद्यालय का कक्ष

सुदर्शन संदेश
महल समाचार पिसावा सीतापुर

पिसावां-सीतापुर (सन्देश महल)
लगातार हो रही बरसात में अचानक प्राथमिक विद्यालय का कक्ष भरभरा कर जमीन पर आ गया। आपको बताते चलें लगातार हो रही बरसात के कारण पिसावां विकास खण्ड के लौकी गांव में अत्यधिक बारिश के कारण विद्यालय की छत गिर गई। बरसात के चलते विद्यालय में अवकाश था जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। इस मामले पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार को प्रातः 06.00 बजे उनके संज्ञान में आया कि प्राथमिक विद्यालय लौकी, विकास खण्ड पिसावां, सीतापुर में एक जर्जर कक्ष अतिवृष्टि के कारण गिर गया है। उक्त के सम्बन्ध में स्पष्ट करना है कि प्राथमिक विद्यालय लौकी, विकास खण्ड पिसावां को भवन ध्वस्तीकरण समिति द्वारा जर्जर घोषित किया जा चुका है। अतः उक्त विद्यालय में कोई भी कक्षायें संचालित नहीं की जा रहीं थी तथा अन्य किसी भी प्रकार की कोई क्षति या दुर्घटना नहीं हुयी है।

error: Content is protected !!