सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम ने सुनी फरियाद

रिपोर्ट
सुशील शर्मा
घिरोर/मैनपुरी संदेश महल समाचार

घिरोर तहसील में प्रथम माह समाधान दिवस पर जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह तथा पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने तहसील समाधान दिवस पर शिकायत लेकर आये फरियादियों की शिकायतें सुनीं तथा कई लोगों का मौके पर ही निस्तारण किया कुछ को जल्द से जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया वहीं जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर ने उपजिलाधिकारी अनिल कुमार कटियार तथा प्रभारी निरीक्षक पहलवान सिंह को निर्देश दिये कि जनता की शिकायतों को जल्द से जल्द निपटारा किया जाये।

जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह अपनी कार्यशैली से जाने जाते हैं वहीं पर तहसील दिवस में आये लोगों ने जिलाधिकारी की काफी सराहना की समाधान दिवस पर
उपजिलाधिकारी अनिल कुमार कटियार प्रभारी निरीक्षक पहलवान सिंह तथा अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।