तीन जोड़े आपसी मतभेद को छोड़कर एक साथ रहने को हुए राजी

अनुज शुक्ल
सीतापुर (संदेश महल) मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत परिवार परामर्श केंद्र पुलिस लाइन सीतापुर में पति-पत्नी से संबंधित पारिवारिक विवादों को प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र एवं काउंसलर के द्वारा शिकायतकर्ता व विपक्षीगणों को सुनकर काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के दौरान तीन जोड़े 1.शायरा पत्नी फुरकान निवासी ग्राम ड्यूढीडीह थाना तंबौर जनपद सीतापुर 2.मालती पत्नी कमल किशोर निवासी ग्राम भिठौली जनपद सीतापुर 3.सीता पत्नी संजय कुमार निवासी ग्राम अमौरा थाना तालगांव जनपद सीतापुर आपसी मतभेद दूर कर एक साथ रहने को राजी हुए एवं परिवार परामर्श केंद्र द्वारा तीनों जोड़ों की विदाई कराई गई। काउंसलिंग के दौरान प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र, मांडवी मिश्रा, महिला आरक्षी मंजीता चौहान, महिला आरक्षी उषा मौजूद रहीं।

error: Content is protected !!