हरतालिका तीज पर लाखों श्रद्धालुओ ने किया लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक

संदीप शुक्ला महादेवा बाराबंकी संदेश महल समाचार

पौराणिक तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेव में हरतालिका तीज पर हर-हर बम बम बम भोले की ध्वनि से मेला क्षेत्र गूंजायमान है श्रद्धालुओं के भीड़ रविवार शाम से ही आने लगी थी जो पैदल यात्रा में सभी हर-हर बम बम करते हुए मंदिर की ओर चले आ रहे थे, आशानुरूप जितनी भीड़ होनी चाहिए थी उससे भीड़ कुछ काम रही, फिर भी लाखों श्रद्धालुओं ने लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया, जलाभिषेक के लिए लोधेश्वर महादेव में अपना डेरा डाल चुके थे, अर्ध रात्रि से ही मंदिर के कपाट खुलने के पश्चात जलाभिषेक करने वालो में महिलाएं व पुरुष मंदिर गर्भ गृह में दर्शन वा जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालु कतारबद्ध होकर हाथों में गंगाजल फल फूल बेलपत्र भोग का सामान लिए हुए लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर रहे थे मंदिर गर्भ गृह में लगे हुए सुरक्षा के जवान सुगमता पूर्वक जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं को जलाभिषेक कराकर मंदिर से बाहर निकलवाने में कड़ी मशक्कत कर रहे थे, महिलाएं जलाभिषेक करने के पश्चात रात्रि से ही हरतालिका तीज का व्रत शुरू कर रही थी जो पूरे मेला क्षेत्र में एक जगह बैठकर भजन कीर्तन पूजा पाठ कर रही थी मेला परिक्षेत्र में जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए भंडारे लगाए गए थे लोधेश्वर सेवा समिति के द्वारा लोधेश्वर महादेव में श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा किया गया जिसमें श्रद्धालु पहुंचकर प्रसाद ग्रहण कर रहे थे शिव अपहरण सरोवर में अधिक जल भरा होने के कारण पी ए सी के जवान मोटर बोट लिए हुए पूरे सरोवर में पहरा दे रहे थे जिससे कोई भी गहरे पानी में जाकर स्नान न करें सुरक्षा व्यवस्था बहुत ही कड़ी रखी गई थी जिसे कोई दुर्घटना ना घटित होने पाए, मेला क्षेत्र में पुलिस प्रशासन का सख्त पहरा नजर आ रहा था जिसमें महिला पुलिस व पुरुष पुलिस के साथ शादी वर्दी में भी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई थी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए अपर जिलाधिकारी अरुण सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा प्रशासनिक अम्ले के साथ मेला भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए थे, जलाभिषेक का जो कार्यक्रम मध्य रात्रि से शुरू हुआ वह अनवरत जारी है जो कल सुबह महिलाएं अपना व्रत पूरा करेंगी उसके बाद तक जलाभिषेक होता रहेगा आने वाले श्रद्धालुओं को बारिश के मौसम का पानी जल जमाव जो मेला क्षेत्र में फैला हुआ है उसके कारण उनका रुकने में बहुत ही अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, जल निकासी के समुचित व्यवस्था न होने के कारण श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों को समस्याएं उत्पन्न होती रहती हैं, फिर भी अटूट श्रद्धा के आगे यह व्यवस्थाएं बनी नजर आ रही थी हर्षोल्लास के साथ लोधेश्वर महादेव का जिला अभिषेक कर अपने आप को प्रसन्नचित पा रहे थे सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस के जवानों के साथ रामनगर कोतवाली प्रभारी रत्नेश पांडे, महादेवा चौकी प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला अपनी पुलिस फोर्स के साथ पूरे मेला क्षेत्र में नजरभ्रमण कर रहे थे समय-समय पर जवानों की ड्यूटी चेक हो रही थी, जिस से किसी से किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न होने पाए।