ओमप्रकाश मिश्र
लहरपुर सीतापुर संदेश महल समाचार
25 एकड़ लगभग 125 बीघे भूमि पर दबंगों का कुछ इस तरह का बोलबाला है कि कोई भी इनके विरुद्ध शिकायत करने को तैयार नहीं है। यदि किसी ने मन बना कर शिकायत कर भी दी तो घर चढ़कर जान-माल की धमकी दी जाती है। बताया यह भी जाता है कि इसी भूमि पर लगे बेशकीमती पेड़ों को भी इन्हीं कब्जेदारों द्वारा बेहिचक वषों पहले बेच दिया गया है। और लाखों के वारे न्यारे भी किए गए हैं। हद तो तब हो गई जब इतना कुछ करने के बाद अब खेती भी कर रहे हैं।आखिर ऐसा क्या है कि स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी इन पर कार्रवाई से क्यों कतरा रहे हैं। बात यही पर समाप्त नहीं होती, कब्जे दारो के हौसले इतने बुलंद हैं कि इसी भूमि पर मकान बनाकर रहने के अलावा भूमि पर बेखौफ खेती भी कर रहे हैं।
मिली जानकारी अनुसार जनपद सीतापुर के अंतर्गत तहसील लहरपुर के ग्राम पंचायत भदफर मजरा सुंदर मंझरी/ पासिन मंझरी के मध्य वन विभाग की भूमि लगभग 25 एकड 125 बीधा जमीन पर गांव के ही कुछ लोगों ने कब्जा कर वन विभाग को लाखों का चूना लगा रहे हैं। इतना ही नहीं हजारों पेंड व जंगल को वर्षों पहले लाखों रुपयों मे बेंच दिया। उसी जमीन मे घर मकान बनाकर रह रहे हैं। और खेती करते चले आ रहे हैं।
बताया जाता है कि गांव के कई लोगों ने सामुहिक शिकायत उपजिलाधिकारी लहरपुर को प्रार्थना पत्र देकर कारवाई की गुहार लगा चुके हैं। किंतु किसी भी तरह की संतोषजनक कारवाई न होने से ग्रामीणों ने असंतोष व्यक्त किया। और जिलाधिकारी से मिलकर कारवाई की गुहार लगाई है। क्या इन ग्रामीणों की उम्मीद पर प्रशासन खरा उतर पायेगा, जिम्मेदार कारवाई करेंगे। सभी सवालों का जबाब भविष्य के गर्भ में है।