जिला संयोजक के नेतृत्व में जनपदीय घटक दल उ0 प्र0 पेंशनर्स कल्याण संस्था की बैठक

रामनाथ वर्मा
महमूदाबाद सीतापुर संदेश महल समाचार

उ0प्र0 संयुक्त पेंशनर कल्याण समिति लखनऊ मण्डल के आवाहन पर उ0प्र0 संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति के निर्देशन में विश्वनाथ दीक्षित जिला संयोजक के नेतृत्व में जनपदीय घटक दल उ0प्र0 पेंशनर्स कल्याण संस्था,विद्युत परिषद, रिटायर्ड गवर्नमेंट एंप्लॉयज, सेवानिवृत्त माध्यमिक शिक्षक एवं सहायता प्राप्त सीनियर बेसिक शिक्षक ने सीतापुर सांसद राजेश वर्मा के निवास स्थिति कार्यालय में सांसद प्रतिनिधि के द्वारा प्रधानमंत्री को संबोधित 8 सूत्रीय ज्ञापन हस्तगत कराया गया। जिसमें प्रमुख विन्दु थे पेंशनरों को सेवाकाल में मिलने वाले वेतन में से मूल वेतन आधा तथा उस पर मंहगाई राहत ही देय होते हैं। अन्य किसी प्रकार के भत्ते देय नहीं होते हैं। उक्त आधी से भी कम धनराशि में से 40प्रतिशत की धनराशि पेंशन की राशिकरण में चली जाती है।शेष60प्रतिशत धनराशि में से सभी प्रकार के देय यथा बिजली बिल,गृह एवं जल कर बिल ,अन्य टैक्स चुकाने होते हैं। सेवानिवृत्त से ठीक पूर्व प्राप्त वेतन में से आधे से भी कम पेंशन ही प्राप्त धनराशि से आज के दिनों में जीवन यापन हेतु परिवार के खर्चो को चलाना कितना कठिन होगा यह सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है। वर्तमान में सातवां वेतन आयोग की संस्तुति के आधार पर 80 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर ही एकमुश्त 20 प्रतिशत की पेंशन बढ़ोतरी की ब्यवस्था है। यदि सेवानिवृत के हर 5वर्ष के बाद 5प्रतिशत की बृद्धि देकर पेंशन बढ़ोतरी की जाय तो कुछ रा हत मिल सकती है। पेंशन की राशिकरण की धनराशि की प्रतिमास कटौती होने पर पूरी धनराशि लगभग 10वर्ष में पूरी हो जाती है किन्तु 15वर्ष तक कटौती जारी रखी जाती है इसे12वर्ष तक ही की जाए। एक कल्याणकारी सरकार के लिए जिसकी सेवा पेंशनर्स 30से40वर्ष तक करता रहा है अपने जीवन के अन्तिम समय में सहानुभूति पूर्वक राहत वाली व्यवस्थानहीं की गयी है इसके विपरीत कोरोना काल में 18महीने का मंहगाई राहत रोक दिया गया।मा0उच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 30जून तक कार्यरत एक सरकारी सेवक को एक वेतन बृद्धि का लाभ देकर सेवानिवृत्त किये जाने का निर्णय लिया गया है कुछ सरकारों द्वारा अभी टाला जा रहा है। सरकार द्वारा पेंशन की वर्तमान व्यवस्था को समाप्त कर 2004से एक अलाभकारी नयी व्यवस्था लायी गयी है।कतिपय प्रदेशों में पेंशनर्स हेतु कैशलेश चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है इसे सभी पेंशनर्स को मिलनी चाहिए। वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे में किराए की छूट को समाप्त किए जाने से पेंशनर्स को कठिनाई महसूस हो रही है। पेंशनर्स की उक्त समस्याओं के सम्बन्ध में सहानुभूति पूर्वक विचार करके सकारात्मक आदेश निर्गत कराने की अपील संघठन करता है। इस मौके पर ज्ञापन देने के समय अध्यक्ष विश्व नाथ दीक्षित, मंत्री रामसिंह यादव, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, ओम प्रकाश,हरीश वर्मा, अवधेश दीक्षित, राम नाथ वर्मा, राम सागर मिश्र,जे बी सिंह तथा दिनेश पाराशर उपस्थित थे।